Posts

Showing posts from February, 2023

नाम में ही सब कुछ

Image
    कोई-कोई कहता है , नाम में क्या रखा है ? काम करो। घोंचू जमाना बदल गया है , काम करो , मत करो , नाम जरूर करो। नाम में ही सब कुछ है। नाम नहीं है तो कुछ नहीं है , जैसे बिन पानी सब सून। वैसे ही नाम बिना सब सून। पुराने जमाने में हमारे पूर्वज अपने नाम से बचते थे , चले गए बेचारे , कौन पूछ रहा है। किसी को पता हो तो याद करें। नए जमाने के लोग हैं , दूसरों की रचनाओं को अपने नाम से छपवा डालते हैं। दूसरे के कामों पर अपने नाम से पत्थर लगवा देते हैं। बाद में होते रहें विवाद , चलते रहें मुकदमे। इसमें भी नाम है। जितना ज्यादा उछलेगा , उतना ही नाम।   इसीलिए हमारी सुयोग्य सरकारें काम की जगह नाम परिवर्तन का काम ज्यादा करती हैं। अनेक शहरों , रेलवे स्टेशनों के नाम रातोंरात बदल दिए। अकबर ने आगरा का नाम अकबराबाद किया , नहीं चला। शाहजहां ने दिल्ली का नाम शाहजहांबाद किया , नहीं चला। पहले पब्लिक की चलती थी , बने रहिए सम्राट। पर अब एक आदेश जारी करने की जरूरत है , किसी की क्या मजाल , कोई टस से मस हो जाए। हमेशा-हमेशा के लिए नाम अमिट। नाम बदलने के बहुत सारे फायदे हैं। हल्दी लगी न फिटकरी , रंग चोखा ही चो

लंबाई बढ़ाने का अचूक तरीका

Image
    बच्चों की लंबाई को लेकर आजकर बहुतों की नींदहराम है न दिन में चैन है और नहीं रात को। हर दम चिंता सताए रहती है। भगवान की कृपा से उनके घर में सब कुछ है एक यही कमी उन्हें खाए जा रही है। इसके लिए वह क्या-क्या नहीं कर रहे। बहुत से लोग बच्चों को घंटों तक पेड़ पर लटका देते हैं। हाथ-पैरों को बांध कर खींचते हैं। और न जाने कितने टोटके करते हैं ये सब वाहयात काम हैं। इनसे सिवाय नुकसान के कुछ नहीं होना । बाजार में तरह-तरह की कैमिकल दवाएं हैं। वे भी भरोसे की चीज नहीं हैं। लंबाई केवल और केवल भोजन से बढ़ाई जा सकती है। इस बात के भी कोई खास मायने नहीं कि पति या पत्नी में से कोई छोटा है तो बच्चे छोटे होंगे। छोटे कद के मां-बाप के भी लंबे बच्चे हो सकते हैं। शरीर की लंबाई का सीधा संबंध भोजन से है। जैसे अच्छे दिमाग के लिए अच्छा भोजन चाहिए , उसी तरह अच्छी लंबाई के लिए भी अच्छा भोजन चाहिए।अच्छे भोजन का मतलब घी , दूध काजू-बादाम से नहीं है जैसी की लोगों में मान्यता है। आप कहेंगे तो फिर क्या है ? ध्यान दीजिए भोजन के छह प्रमुख तत्व हैं। प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट , वसा , विटामिन , खनिज लवण और पा