Posts

Showing posts from January, 2017

पिघल रहा नोटबंदी का बड़ा मु्द्दा

   अब जबकि भारत चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 11 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक होंंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में, पंजाब गोवा, उत्तराखंड में एक-एक चरण में तो मणिपुर में दो चरणों में। 11 मार्च को एक साथ मतगणना होगी। कह सकते है चुनाव की डुगडुगी पिच चुकी है। सवाल यह है कि क्या नोटबंदी बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगी? यह बात अब सारे राजनीतिक दलों और विचारकों के सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 16 को रात्रि आठ बजे नोट बंदी का ऐलान किया। उसी रात्रि 12 बजे से 30 दिसंबर 16 तक यह लागू रही। इस बीच प्रधानमंत्री औेर उनकी सरकार के स्तर से अनेक बार आदेश बदले गए। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस बीच पूरा देश बैंकों और एटीएम पर लाइन में लगा रहा। चार-पांच घंटे लाइन में लगने के बाद लोग अपने ही दो-ढाई हजार रुपये प्राप्त्त कर सके। तमाम लोग पूरा दिन इंतजार करने के बावजूद खाली हाथ लौटे। सौ के करीब लोग लाइन में लगकर मर गए। अब वे कभी वापस नहीं आएंगे। तमाम लोगों को शादीविवाह में भारी दिक्कत हुई यहां तक दुल्हा और दुलहिन तक को नोटों के लिए लाइन